जोखिम में जान! उत्तरकाशी के स्यूणा गांव में उफनती भागीरथी नदी को ऐसे पार कर रहे लोग
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2024 - 02:01 PM (IST)
उत्तरकाशीः प्रदेश के उत्तरकाशी में मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्यूणा गांव के ग्रामीणों की वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जो उफनती गंगा भागीरथी नदी को पार करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें कभी गांव के युवा तो कभी महिलाएं नजर आते है।
बता दें कि भटवाड़ी ब्लॉक के इस गांव में 35 से ज्यादा परिवार रहते हैं। बीते कई सालों से ग्रामीणों को आवागमन के लिए नदी के बीच में से ही गुजरना पड़ता है। वहीं नदीं में ग्रामीणों के द्वारा लकड़ी की पुलिया बनाई जाती है, जो गर्मियों में पानी बढ़ने से बह जाती है। इन दिनों लगातार नदी में पानी बढ़ने से ग्रामीणों की मुश्किल बढ़ी हुई है।
आज भी आवागमन की समस्या से जूझ रहे स्यूणा गांव के लोग
ग्रामीणों द्वारा गांव को झूला पुल या सड़क से जोड़े जाने की मांग की जा रही है, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। वहीं ग्रामीण आवागमन के लिए आज भी जूझ रहे हैं। इस गांव में न तो सड़क है ना ही रास्ता, सरकारी सिस्टम में एक हाथ से खींचने वाली ट्राली लगाई है जिस पर जंग लगा है।