लाल चुनरी की जगह कफन ओढ़कर विदा हुई लाडो कमला, बेटी की अर्थी उठा कांपे पिता; मौत की ये वजह आई सामने: Almora News

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 11:32 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में से दुखद खबर सामने आई है। जहां एक युवती की शादी नवंबर में होनी थी। लेकिन, उससे पहले ही युवती की अचानक मौत हो गई। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी लाल सिंह मेहरा की बेटी की शादी नवंबर में होनी तय थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच मंगलवार को कमला (23) पुत्री लाल सिंह मेहरा की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया गया कि कमला के सीने में तेज दर्द हो रहा था। आनन-फानन में युवती को अस्पताल में ले जाने की तैयारी हुई। लेकिन, युवती ने घर में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार को गहरा सदमा लगा है।

व्यापार मंडल धौलछीना के महासचिव चंदन सिंह मेहरा ने बताया कि मूल रूप से बबूरिया नायल निवासी लाल सिंह मेहरा धौलछीना में होटल व्यवसायी हैं। उनकी बेटी के अचानक निधन पर पूरे व्यापार मंडल धौलछीना ने दुख व्यक्त किया है। बताया कि शोक में धौलछीना बाजार आधे दिन बाद बंद रहा। वहीं, इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News