VIDEO: कुशाग्र ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, NDA में ऑल इंडिया लेवल पर पाई दूसरी रैंक
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 11:22 AM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी के कुशाग्र ने पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया है। जी हां, पीलीकोठी के रहने वाले कुशाग्र दुर्गापाल ने एनडीए परीक्षा में ऑल ओवर इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की है। कुशाग्र ने आठवीं क्लास तक की पढ़ाई निर्मला कॉन्वेंट स्कूल हल्द्वानी से की हैं, जबकि 9वीं क्लास से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है, अपनी इस सफलता पर कुशाग्र काफी खुश हैं, उनका मानना है कि यदि मन में कुछ करने की ठान ली हो तो उसके लिए बराबर मेहनत करना बहुत जरूरी है, उनके मुताबिक वे प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे।