Kedarnath By-Election: BJP प्रत्याशी आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत ने भरा नामांकन पत्र, 20 नवंबर को होगा मतदान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 10:26 AM (IST)

रुद्रप्रयागः केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल और कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने नामांकन पत्र दाखिल करा दिया है। इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में त्रिभुवन सिंह चौहान ने तहसील परिसर में समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बता दें कि केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी।

प्राप्त सूचना के मुताबिक तहसील परिसर में नामांकन के दौरान आशा नौटियाल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। वहीं, ऊखीमठ तहसील में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पर्चा दाखिल करते समय कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण आदि उनके साथ मौजूद रहे। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ तहसील परिसर में पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

बता दें कि आशा नौटियाल केदारनाथ क्षेत्र से 2002 और 2007 में दो बार विधायक रह चुकी हैं। 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई। भाजपा ने 2017 में उनकी बजाए शैला रानी रावत को टिकट दिया तो आशा ने निर्दलीय ताल ठोक दी, लेकिन वे तीसरे नंबर पर रही। बाद में उन्हें भाजपा महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया। वहीं, नामांकन भरने के बाद नौटियाल ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पिछले 10 सालों से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की न सिर्फ केदारनाथ की जनता बल्कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी गवाह हैं । लोगों को ‘डबल इंजन’ की सरकार के लाभ मिल रहे हैं । मुझे पूरा भरोसा है कि जनता का आशीर्वाद उन्हें एक बार फिर जरूर मिलेगा।”

वहीं,मनोज रावत 2017 में केदारनाथ सीट से विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2022 में भी इस सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। इस मौके पर रावत ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने पार्टी हाईकमान व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News