PM मोदी के नेतृत्व में 2027 में भी भाजपा सरकार लगाएगी हैट्रिक, कांग्रेस घबराई: मुख्यमंत्री धामी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 05:31 PM (IST)

खटीमाः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में बस अड्डे का लोकार्पण करते हुए कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में लगातार साहसिक निर्णय ले रही है और इससे कांग्रेस घबराई हुई है। सीएम धामी ने कहा कि 2027 में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनकी सरकार हैट्रिक लगाएगी और तीसरी बार सरकार बनाएगी। सीएम धामी ने यह बात अपने गृह नगर खटीमा में महाराणा प्रताप के नाम से निर्मित बस स्टेशन के लोकार्पण के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खटीमा में बस स्टेशन की लंबे समय से मांग थी। वह इसे चाह कर भी अपनी विधायकी में बनाने में असफल रहे। अब मुख्य सेवक के नाते उन्हें इसके लोकार्पण का अवसर मिला है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में लगातार साहसिक निर्णय ले रही है और समान नागरिक संहिता की जो गंगा उत्तराखंड से निकली है वह आगे देशभर में बहेगी। यही कारण है कि कांग्रेस उनकी सरकार के कार्यों से घबराई हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब अलगाववादियों के साथ उनकी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। हर छोटे-मोटे मामलों में अफवाह फैलाने में लगी है। कांग्रेस जिहादियों का टूलकिट बन रही है। यही कारण है कि कश्मीर और दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में लगने वाले अलगाववादी नारे अब प्रदेश में भी लगने लगे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही अलगाववादियों को प्रश्रय दे रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार देवभूमि में जिहादी और अलगाववादी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी और उनके षड्यंत्र को विफल करेगी।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि वर्ष 2022 में भी खटीमा के जनजातीय समाज में एक अफवाह फैलाई गई कि भाजपा सरकार बनने पर उनकी जमीन सरकार में निहित हो जायेगी। उन्होंने खटीमा के विधायक भुवन कापड़ी का नाम लिये बगैर कहा कि आज अफवाह फैलाने वाले सनातन धर्म का विरोध करने वालों की कठपुतली बने हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने खटीमा के विकास के लिये लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने खटीमा की जनता का भरोसा दिलाया कि उनका बेटा और भाई खटीमा के विकास में आगे भी कोई कमी नहीं होने देगा। उन्होंने खटीमा और आसपास के विकास के लिये दर्जनों योजनाओं को भी गिनाया।

कहा कि किच्छा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सेटेलाइट सेंटर इसी साल शुरू हो जायेगा। केन्द्र सरकार के सहयोग से उधम सिंह नगर के पंतनगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण किया जा रहा है। खुरपिया फार्म में स्मार्ट सिटी बनायी जा रही है। इसके लिए जमीन अधिग्रहीत कर ली गयी है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि केंद्र सरकार की ओर से खटीमा से टनकपुर राजमार्ग के निर्माण को हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही इस पर भी काम शुरू हो जायेगा।

उन्होंने दोहराया कि वह प्रदेश की डेमोग्राफी और संस्कृति से किसी भी हालत में खिलवाड़ नहीं होने देंगे। उनका प्रयास है कि वह भावी पीढ़ी के हाथ में एक सुरक्षित उत्तराखंड सौंपे। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी जानकारी में आया है कि खटीमा के आसपास भी अवांछित लोग काबिज होते जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News