भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसे... और फिर महिलाओं से धक्का-मुक्की और अभद्रता की, मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jan 06, 2026 - 09:23 AM (IST)

देहरादूनः अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी के खुलासे के बाद मामले की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के प्रदर्शन के दौरान कथित रूप से एक भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी वृद्ध मां तथा भाभी के साथ दुर्व्यवहार करने तथा पार्टी का पोस्टर फाड़ने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि संजीव वर्मा की 85 वर्षीय मां विमला वर्मा की तहरीर पर डालनवाला थाने में मसूरी के नितिन दत्त और टिहरी के सुरेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस में दी अपनी तहरीर में राजपुर रोड निवासी शिकायतकर्ता ने कहा रविवार को पांच व्यक्ति उनके घर में घुसे तथा उन्होंने उनसे एवं उनकी बहू अलका वर्मा से धक्का-मुक्की और अभद्रता की । शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि इन लोगों ने उनके घर की छत पर चढ़कर वहां लगे भाजपा के पोस्टर को फाड़ दिया ।

तहरीर के अनुसार, जब महिलाओं ने उन व्यक्तियों से पोस्टर फाड़ने का कारण पूछा तो उन्होंने उन्हें धमकी दी कि अभी तो पोस्टर ही फाड़ा है और अगर ऐसा पोस्टर फिर लगाया तो वह घर में आग लगा देंगे और जान से मार देंगे। तहरीर के अनुसार, उनके बेटे ने जब इस बारे में पता लगाया तो उनमें से दो व्यक्तियों की पहचान स्पष्ट हो गई । पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115 (2), 191 (2), 324 (2), 333, 351 (3), 352, 74 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News