Kedarnath-by-election: पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुईं 166 पोलिंग पार्टियां, कल होगा मतदान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 03:10 PM (IST)
रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को सुव्यवस्थित, पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पादित करने के लिए आज अगस्तमुनि क्रीड़ा मैदान से सभी 166 पोलिंग पार्टियों को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की देखरेख में रवाना किया गया है। जबकि 7 पोलिंग पार्टियां कल रवाना हो चुकी है। बता दें कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव कल यानी 20 नवंबर को होना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जानकारी दी है कि केदारनाथ विधानसभा में कुल 173 पोलिंग बूथ है। बताया गया कि बीते सोमवार को 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी। जबकि आज यानी उपचुनाव से एक दिन पहले सभी 166 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। जिसमे 140 से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बलों को भी तैनात किया गया है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि सभी वाहनों को जीपीएस के द्वारा मॉनिटरिंग किया जा रहा है। ताकि सभी पार्टियों की निगरानी की जा सके। साथ ही दूरस्थ पोलिंग बूथों पर एक-एक अतिरिक्त ईवीएम मशीनें भी भेजी गई है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव को शांतिपूर्ण संपादित करवाने के लिए लगभग 1200 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। जिसमें 3 सीएएफ की कंपनियों, पीएसी, उत्तराखंड पुलिस, होमगार्ड की टीमें नियुक्ति रहेगी। उन्होंने कहा कि आज तक जनपद में सभी क्षेत्रों में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपादित हुए है। इस उपचुनाव को भी सकुशल सम्पन्न कराने की सभी से अपील है।