"क्या उत्तराखंड सिर्फ पहाड़ी लोगों के लिए बना है", मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस बयान का विपक्ष समेत तमाम संगठनों ने किया विरोध

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 12:45 PM (IST)

Uttarakhand Budget Session 2025: उत्तराखंड में विधानसभा सत्र का आज पांचवां दिन है। गुरुवार को सदन में बजट पेश किया गया। जबकि   शुक्रवार को सदन में बजट पर चर्चा हुई। वहीं, सदन में दस विधेयक भी पारित हुए। विधानसभा बजट सत्र के दौरान सदन में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के लिए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस समेत तमाम संगठनों ने जमकर विरोध किया है। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल से माफी मांगने व इस्तीफा देने की मांग की हैं।

दरअसल,विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन सदन की कार्रवाई के दौरान जब मदन बिष्ट ने सदन के भीतर क्षेत्रवाद का मुद्दा उठाया, तो फिर प्रेमचंद अग्रवाल अपने आप को नहीं रोक सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सिर्फ पहाड़ी लोगों के लिए बना है क्या? उन्होंने भी राज्य आंदोलन के दौरान संघर्ष किया है। चौथे दिन सदन की कार्रवाई के दौरान सदन के भीतर प्रेमचंद अग्रवाल ने इस बाबत अपनी सफाई दी। कहा कि उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। वहीं बयानबाजी के बीच अब विपक्षी दल समेत तमाम पर्वतीय संगठन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विरोध में उतर आए हैं।

इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं जैसे हम चौराहे पर खड़े हुए हैं। उन्होंने सदन को मंदिर बताते हुए सदस्यों को इस प्रकार का व्यवहार न करने की नसीहत देते हुए कहा कि ऐसी टिप्पणियां बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। विधानसभा अध्यक्ष भूषण ने कहा कि उत्तराखंड के लिए हम सबने लड़ाई लड़ी है और हम सब उत्तराखंड के लोग हैं। हम पहाड़ी देसी नहीं हैं, हम उत्तराखंड के लोग हैं। उन्होंने कहा कि सभी को केवल उत्तराखंड को और आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकरण को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं किए जाने के आदेश भी दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News