मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान के विरोध में उतरे वीरेंद्र जुयाल, पौड़ी में कांग्रेस ने भी फूंका पुतला

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:30 PM (IST)

पौड़ीः उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान पहाड़ियों पर की गई टिप्पणी के बाद लगातार उनका विरोध शुरू हो गया है। वहीं अब पूर्व राष्ट्रीय संयोजक भारतीय जनता पार्टी के वीरेंद्र जुयाल ने खुलकर उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं, पौड़ी में  कांग्रेस ने भी  मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का  पुतला दहन कर विरोध जताया है।

बीरेंद्र जुयाल का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ियों पर गलत टिप्पणियां की जा रही है। यह सही नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान उत्तराखंड वासियों ने पृथक राज्य बनाने के लिए जेल गए, लाठियां खाई और कई लोगों ने अपनी शहादत दी। जिसके बाद हमें यह उत्तराखंड  राज्य के रूप में मिला है। लेकिन जिस तरह से पहाड़ के लोगों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करना व गाली गलोज की जा रही है। वह इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। वीरेंद्र जुयाल ने कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से आग्रह करते है कि इस पर लीपा पोती नहीं होनी चाहिए। इस विषय पर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए।

वहीं, दूसरी ओर पौड़ी में कांग्रेस ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर उनका विरोध जताया और उत्तराखंड वासियों से माफी मांगने को कहा। इसके अतिरिक्त जिला अध्यक्ष विनोद नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता 2027 में इस सवाल का जवाब उन्हें बखूबी देने वाली है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News