उत्तराखंड बजट सत्र का दूसरा दिन,विपक्ष ने स्मार्ट मीटर के विरोध में किया प्रदर्शन; हुई तीखी तकरार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 12:53 PM (IST)

Uttarakhand Budget Session: उत्तराखंड विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है। सदन की करवाई शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश में सशक्त भू-कानून पर मुहर लगी। वहीं, सदन में जाने से पहले स्मार्ट मीटर पर विपक्ष ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायकों ने सदन के प्रवेश द्वार के बाहर बैठकर जमकर की नारेबाजी के साथ धरना दिया।

वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने विपक्ष पर तंज कर कहा कि एक तरफ आप कहते हैं कि सदन की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं, सदन की जो अवधि रखी गई उसमें भी आप चर्चा नहीं करते हैं। जो समय राज्य के विकास के लिए चर्चा में लगाया जाना चाहिए, उसे हो-हल्ला करके नष्ट करते हैं। राज्य के संसाधन खराब करते हैं। वहीं, मंत्री और कांग्रेस विधायक की तीखी तकरार को लेकर सदन में हंगामा हुआ है। इसके चलते सत्ता पक्ष ने कहा, विपक्ष आपत्तिजनक भाषा के लिए सदन से माफी मांगे।

सूत्रों के मुताबिक विधानसभा सत्र का प्रश्नकाल समाप्त हो गया है। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सदन में श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News