ऋषिकेशः मंत्री प्रेमचंद द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान पर मचा बवाल, लोगों ने निकाली शव यात्रा

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 04:37 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में मंत्री प्रेमचंद द्वारा सदन में पहाड़ियों पर दिए गए बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं,  ऋषिकेश में भी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया है। हालांकि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में उत्तराखंड के तमाम लोगों से हाथ जोड़ कर मांफी मांग ली है। लेकिन, लोगों में मंत्री के खिलाफ आक्रोश कम नहीं हो रहा है।    

उत्तराखंड के ऋषिकेश में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की सांकेतिक शव यात्रा निकाली गई है। दरअसल, विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज पर कथित रूप से अभद्र टिप्पणी की गई थी। इसके विरोध में उतरे लोगों ने राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News