उत्तराखंड में 48 घंटे के लिए बंद रहेगा भारत-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 01:22 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में निकाय चुनावों के मद्देनजर भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा मतदान और मतगणना के दिन 48 घंटे बंद रहेगी। इस दौरान आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। यह निर्णय भारत और नेपाल के अधिकारियों की सोमवार पिथौरागढ़ के धारचूला में हुई संयुक्त बैठक में लिया गया।

वहीं, इस बैठक में तय किया गया कि उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 23 और 25 जनवरी को मतदान और मतगणना के दिन 48 घंटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह से बंद रहेगी। इस दौरान सीमा पर किसी भी तरह की आवाजाही नहीं होगी और सघन निगरानी की जाएगी। बैठक में दोनों देशों के बीच सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ साथ सीमा पर तस्करी की रोकथाम, आपातकाल में सूचना तंत्र मजबूत करने और आपसी सहयोग बढ़ाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर विकास कार्यों के दौरान तालमेल बढ़ाने और अवैध गतिविधियों की सूचना का आदान-प्रदान करने पर भी ठोस सहमति बनी।

इस दौरान बैठक में पिथौरागढ़ के जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर दीपक सैनी, एसएसबी कमांडेंट, बीआरओ के अधिकारी, उप जिला अधिकारी मनजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जबकि नेपाल की ओर से नेपाल के जिलाधिकारी यज्ञ राज जोशी की अगुवाई में अनेक अधिकारी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News