उत्तराखंड के लाखों परिवारों के लिए अहम खबर, अब इन लोगों को ही मिलेगा आयुष्मान कार्ड का लाभ
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 01:10 PM (IST)
देहरादून:उत्तराखंड में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नई व्यवस्था शुरू की गई है। जिसके तहत अब वहीं व्यक्ति आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकेगा, जिनका राशन कार्ड, खाद्य विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर दिखाई देगा। आयुष्मान निदेशक विनोद टोलिया ने बताया है कि बड़े पैमाने पर लोगों के राशन कार्ड निरस्त हुए हैं। जबकि उसके बाद भी लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं। लेकिन अब विभाग ने भी इन अपात्र लोगों की छंटनी शुरू कर दी है।
दरअसल,उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए राशन कार्ड अनिवार्य है। लेकिन हजारों लोग जिनका राशन कार्ड निरस्त हो चुका है, वह अभी भी आयुष्मान कार्ड के जरिए स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले रहे हैं। जिसे रोकने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नई प्रक्रिया शुरू की है। जिसके तहत अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य प्राधिकरण ऐसे लोगों का आयुष्मान कार्ड निरस्त कर रहा है, जिन लोगों का राशन कार्ड खाद्य विभाग की पोर्टल पर ऑनलाइन शो नहीं कर रहा है।
आयुष्मान निदेशक ने बताया है कि हर दिन लोगों का डाटा चेक किया जा रहा है और खाद्य विभाग से मिले राशन कार्डो का मिलान किया जा रहा है। जिसके तहत अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्डों को निरस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि इससे राज्य सरकार पर वित्तीय भार भी नहीं बढ़ेगा। साथ ही पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने का मौका भी मिलेगा।