प्राइवेट पार्ट में एलर्जी की मंगवाई थी ऑनलाइन दवा... और फिर एक कॉल से शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल, उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 04:44 PM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां डोईवाला निवासी ने प्राइवेट पार्ट में एलर्जी की ऑनलाइन दवा मंगाई थी। इसके बाद युवक को एक कॉल आया। जिसमें युवक को वीडियो कॉल पर निजी अंग दिखाने का बात कही। आरोपी ने खुद को चमड़ी का माहिर डॉक्टर बताया। वहीं, युवक ने भरोसा कर वीडियो कॉल की। इसके कुछ दिनों बाद उसका अश्लील विडियो बना कर भेजा गया। आरोप है कि ब्लैकमेल कर युवक से 6.15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई।
माजरी ग्रांट के शेरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें निजी अंगों में एलर्जी की शिकायत थी। इसके उपचार के लिए उन्होंने एक वेबसाइट से ऑनलाइन दवा मंगाई। इसी बीच उसे एक व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें फर्जी डाक्टर ने उसकी एलर्जी को पूरी तरह ठीक करने का दावा किया। साथ ही कहा कि उसे वीडियो कॉल पर एलर्जी से प्रभावित निजी अंग दिखाना होगा। ताकि इलाज करने में मदद मिल सके। पीड़ित ने विश्वास में आकर उसकी बात मान ली।
इसके बाद युवक को एक ओर अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। जिसमें एक औरत ने उसकी अश्लील विडियो को वायरल करने की बात कही। युवक की वीडियो हटाने के लिए उस से पैसों की मांग की गई। आरोप है कि युवक से ब्लैकमेल कर 6.15 लाख रुपये की ठगी की गई। लेकिन, आरोपियों का लालच खत्म नहीं हुआ। उन्होंने दोबारा से फिर पैसे की मांग की। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।