भीषण हादसाः कॉलेज के दो छात्रों की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर घायल; रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी थी टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 08:29 AM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में बुधवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक रोडवेज बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी है। हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि तीनों छात्र कॉलेज से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। तभी यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रुड़की में स्थित रामपुर चुंगी के पास हुई है। जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने  बाइक सवार तीन छात्रों को कुचल डाला। हादसे में अमृत निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर और तेलूराम उर्फ सूरज निवासी सालियर साल्हापुर कोतवाली गंग नहर रुड़की की मौके पर मौत हुई। जबकि सोनी निवासी नन्हेड़ा अनंतपुर थाना भगवानपुर गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना में बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने रोडवेज बस के चालक को पकड़ लिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि गंभीर घायल सोनी को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है। वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News