उत्तराखंड में भीषण हादसाः 27 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने बुरी तरह कुचल डाला, उड़े चिथड़े
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:22 PM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश के प्रगति विहार क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शैल विहार निवासी अनूप ममगाईं के रूप में हुई है। वह अपनी बाइक से अपने घर की जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कैलाश चंद्र भट्ट ने शुक्रवार को कहा कि पीड़ति पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद राकेश सिंह एडवोकेट ने कहा कि गौरा देवी चौक के पास सड़क किनारे ट्रकों की अवैध पार्किंग के चलते यह इलाका मौत का जाल बन गया है। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
अब तक सात लोगों की जान ऐसे हादसों में जा चुकी है। स्थानीय निवासियों ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि सड़क किनारे खड़े ट्रकों को हटाकर स्थायी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।
