उत्तराखंड में भीषण हादसाः 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! बस ने बुरी तरह कुचल डाला, सिर के उड़े चिथड़े
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 09:12 AM (IST)
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां एक निजी बस ने युवक को कुचल डाला। हादसे में युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। बताया गया कि बेटे को स्कूल छोड़कर लौट रहा था। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनीताल रोड स्थित सरस मार्केट के पास हुई है। जहां बुधवार को स्कूटी सवार युवक को एक निजी बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इस दौरान टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक छिटककर बस के सामने गिर गया। बस का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ा और चिथड़े उड़ गए। घटना में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर के रहने वाले वजीर अहमद (25) की मौके पर हुई।
सूत्रों से पता चला है कि मृतक का बेटा तिकोनिया के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बुधवार को स्कूल बस नहीं आई तो वजीर ने स्कूटी से बेटे को विद्यालय छोड़ा । इसके बाद स्कूल से लौटते समय उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ। जबकि बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके अतिरिक्त पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
