देहरादून में भीषण हादसाः आग का गोला बनी कार, चार लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:42 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में मंगलवार रात को भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार में अचानक आग लगी है। हादसे के दौरान कार में चार लोग सवार थे। घटना में कार पूरी तरह जलकर राख हुई है। मौके पर अफरा-तफरी मची थी।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून में सहसपुर के पास हुई है। जहां कार में आग लग गई। इस दौरान कार में मौजूद चार युवकों ने कूदकर जान बचाई है। बताया कि भीषण आग लगने से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक कार जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि कार में सवार छरबा निवासी ऋषि राज, रितिक, अंकुश व आकाश ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई है। गनीमत यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने के सूचना नहीं है। इसके अलावा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
