टिहरी में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी,महिला चालक की मौत; 3 घायल
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:21 AM (IST)

टिहरी: उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को भीषण हादसा हुआ। यहां एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला चालक की मौत की सूचना मिली है। जबकि दो बच्चों समेत अन्य एक महिला घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराडा के समीप हुई है। यहां रविवार को अनियंत्रित होकर एक स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान स्कूटी पर दो बच्चों समेत चार लोग सवार थे। इस घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसमें सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यहां महिला चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो बच्चों और एक महिला का उपचार किया गया। बताया गया दोनों महिलाएं मां-बेटी थी।
हादसे में मृत महिला की पहचान अंजू (28) पत्नी सलवीर निवासी ग्राम पावली घनसाली के रूप में हुई है। जबकि पुष्पा देवी (50) पत्नी स्वर्गीय भरत सिंह, बेटा अंजू (04) व बेटी अंजू (06) घायल हुए है। सभी लोग नरेंद्रनगर से देहरादून जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।