अल्मोड़ा में भीषण हादसाः सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बैंक कर्मी की मौत, तेज रफ्तार बनी मौत का कारण - Bank employee died

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 03:48 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बैंक कर्मी को टक्कर मारी है। हादसे में बैंक कर्मी की मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब के पास हुई है। जहां एक कार ने बाइक सवार बैंक कर्मी को जोरदार टक्कर मारी है। हादसे में बैंक कर्मी की मौके पर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी जुटाने में लगी है। बताया गया कि बैंक कर्मी अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के काम से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था। इसी बीच क्वारब के पास यह बड़ा हादसा हुआ है।

हादसे में मृतक की पहचान 42 वर्षीय नरेंद्र सिंह बजेठा पुत्र लाल सिंह बजेठा निवासी खत्याड़ी अल्मोड़ा के रूप में हुई। मृतक नरेंद्र अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की खैरना शाखा में कार्यरत थे। नरेंद्र की अचानक मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News