उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी! इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 09:20 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में रविवार को तेज बारिश की संभावना है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाएं भी चल सकती है। इसी बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के मुताबिक देहरादून, बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तराखंड के लगभग सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज गर्जना और बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर लोगों से अनुरोध है कि सभी लोग सतर्क रहें। अनावश्यक यात्रा से बचे और प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।