उत्तराखंड में राजधानी समेत 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानिए ताजा मौसम का हाल

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 12:17 PM (IST)

देहरादूनः   उत्तराखंड  में मानसून की बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है।पहाड़ी इलाकों में झमाझम बारिश से लोगों का जीवन असत-व्यस्त हो चुका है। उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इसी बीच आज यानी सोमवार को राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों में मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ अन्य जगहों पर तेज बौछारें होने की संभावना है। 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं विभाग ने इन इलाकों में 18 जुलाई तक इसी तरह मानसून सक्रिय रहने की आशंका जताई है। 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान से राज्य के मैदानी जिलों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि राज्य के कोटद्वार क्षेत्र में तेज बारिश के चलते बीच रास्ते मलवा गिरने से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है व लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पहुंची जेसीबी मार्ग खोलने में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News