अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग की लाइफ लाइन 108 एंबुलेंस सेवा खुद पड़ी बीमार, जोखिम में मरीजों की जान
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:52 PM (IST)
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग की लाइफ लाइन कही जाने वाली 108 एंबुलेंस सेवा खुद बीमार चल रही है। आए दिन एंबुलेंस के जगह-जगह पर खड़ी हो जाने की खबर सामने आ रही है। इसमें मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बात से बेखबर नजर आता है।
दरअसल, अल्मोड़ा में एंबुलेंस के बीच रास्ते बंद होने से चालक समेत मरीजों को भी कठिनाई हो रही है। इसके चलते एक बार फिर जनपद बागेश्वर से मरीज को अल्मोड़ा जिला अस्पताल में ला रही एम्बुलेंस मरीज को छोड़कर वापस बागेश्वर को जा रही थी। इसी बीच बक्शीखोल के पास अचानक एंबुलेंस का एक्सल टूट गया, जिससे वह बीच रोड में खड़ी हो गई, जिससे गाड़ियों का दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
वहीं बीच रोड में खड़ी हुई एंबुलेंस के कारण कुछ बसों को वन में रूट से रवाना करना पड़ा, जिससे माल रोड में जाम की स्थिति बन गई।