HC ने निचली अदालतों के कई न्यायाधीशों का किया स्थानांतरण, नरेंद्र दत्त को बनाया बागेश्वर का जिला जज
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 08:12 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने कई न्यायाधीशों के स्थानान्तरण किए। सचिव विधि एवं न्याय नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया।
उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जारी स्थानांतरण अधिसूचना के अनुसार प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय नरेंद्र दत्त को बागेश्वर का जिला जज बनाया गया है जबकि इसी पद पर तैनात राजीव खुल्बे को देहरादून के परिवार न्यायालय का प्रधान न्यायाधीश बनाए जाने की संस्तुति शासन से की गई है। यही नहीं ऋषिकेश के अपर जिला जज द्वितीय विजय लक्ष्मी विहान को नैनीताल में रिक्त पद के सापेक्ष स्थानांतरित किया गया है।
इसी प्रकार देहरादून के परिवार न्यायालय प्रधान न्यायाधीश नितिन शर्मा को प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय बनाए जाने की संस्तुति की गई है। साथ ही रुद्रपुर के परिवार न्यायालय की न्यायाधीश नीतू जोशी को काशीपुर श्रमिक न्यायालय का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। यही नहीं रुद्रपुर की अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय शादाब बानो को रुद्रपुर परिवार न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।