Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर तक का किया इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 01:32 PM (IST)

Uttarakhand desk: प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने कच्चे माल पर बढ़ती लागत की आंशिक भरपाई के लिए दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। मदर डेयरी का दूध उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों में भी बेचा जाता है।

मदर डेयरी के एक अधिकारी ने मंगलवार देर रात कहा कि खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि से निटपने के लिए यह मूल्य संशोधन आवश्यक हो गया। खरीद पर लागत पिछले कुछ महीनों में चार से पांच रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है। अधिकारी ने बताया कि खरीद लागत में वृद्धि मुख्य रूप से गर्मी के जल्दी आने और लू जैसी स्थिति बनने के कारण हुई है। मदर डेयरी अपने खुदरा मूल्य का 70-80 प्रतिशत डेयरी (दुग्ध) कृषकों को देती है।

जानें अब क्या होंगे दूध के नए दाम

मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के बाजारों में लागू होंगी। नए रेट के अनुसार:

  •  थोक में बिकने वाला टोंड दूध अब ₹54 की जगह ₹56 प्रति लीटर मिलेगा।
  •  फुल क्रीम दूध की कीमत ₹68 से बढ़कर ₹69 प्रति लीटर हो गई है।
  •  गाय का दूध अब ₹57 की जगह ₹59 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा।
  •  पाउच वाला टोंड दूध ₹56 से बढ़कर ₹57 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
  •  डबल-टोंड दूध की कीमत ₹49 से बढ़कर ₹51 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News