हरिद्वार पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 01:29 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश साबिर को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान साबिर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार में देर रात पुलिस की बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी रानीपुर थाना क्षेत्र में है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की तो आरोपी साबिर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी।  जिसके बाद आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि आरोपी पिछले कई महीने से फरार चल रहा था और उस पर 50 हज़ार रुपए का इनाम भी घोषित था। मुठभेड़ के बाद एसएसपी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। 

साबिर हरिद्वार के अहबाब नगर रानीपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अक्टूबर महीने में साबिर ने एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News