Haridwar News: माघ पूर्णिमा पर हर की पौड़ी पर स्नान के लिए उमड़ा सैलाब,श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_54_288744124haridwar.jpg)
Haridwar News: आज यानी बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस शुभ अवसर सभी भक्तों ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की।
दरअसल, आज का दिन माघ स्नान का अंतिम दिन है। वहीं, माघ पूर्णिमा गंगा स्नान को विशेष फलदायी, मोक्ष प्रदान करना वाला और समस्त मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना जाता है। इसलिए पर्व पर गंगा स्नान करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे हैं और हरकी पौड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर गंगा स्नान कर रहे हैं। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और पितरों का भी आशीर्वाद मिलता है।
वहीं, स्नान और तर्पण के बाद पितरों की प्रसन्नता के लिए अन्न और वस्त्र का दान करना शुभ माना जाता है। विशेष रूप से सफेद वस्त्रों का दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।