Haridwar News: जलस्तर बढ़ने से गंगा नदी में फंसे कई कांवड़िए, 40वीं वाहिनी PAC ने किया सफल रेस्क्यू

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 12:11 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए तैनात टीमें लगातार चुनौतियों का सामना कर रही है। इसी बीच धर्मनगरी हरिद्वार में अचानक हर की पोड़ी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई कांवड़िए फंस गए। वहीं मौके पर तैनात 40वीं वाहिनी पीएसी टीम के द्वारा सफल रेस्क्यू कर कावड़ियों की जान बचाई जा रही है।

 बता दें कि लगातार  बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा नदी चेतावनी रेखा से ऊपर बह रही है। सूचना के मुताबिक गंगा नदी का चेतावनी लेवल 293 मीटर है, जबकि गंगा 293.45 मीटर पर बह रही है। इसी बीच कई  कांवड़ियों के बहने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। वहीं मौके पर तैनात  एसडीआरएफ, 40वीं वाहिनी पीएसी समेत कई टीमें कांवड़ियों के बचाव कार्य में जुटी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News