Haridwar: अचानक टूट कर गिरा पेड़...चपेट में आने से स्कूटी सवार युवती की मौत,दूसरी गंभीर घायल
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 09:29 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के बीएचईएल क्षेत्र में मंगलवार को एक विशालकाय पेड़ गिरने पर उसकी चपेट में आकर एक युवती की मौत हो गई। जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक भगत सिंह चौक के समीप गांधी पार्क के पास एक विशालकाय पेड़ अचानक धराशायी हो गया। जिसकी चपेट में स्कूटी पर सवार दो बहनें आ गईं । पुलिस ने बताया कि उनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में मृतका की पहचान आंचल के रूप में हुई है जबकि गंभीर रूप से घायल युवती का नाम सोनिया बताया गया है।
पुलिस का कहना है कि घायल को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे उच्च स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की सलाह दी।