हर-हर महादेव! अब तक 2.50 करोड़ कांवड़ियों ने हरिद्वार से लिया पावन गंगाजल, बाबा के जयकारों से गूंज रही तीर्थ नगरी
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 02:21 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में स्थित तीर्थनगरी हरिद्वार में पारम्परिक कांवड़ मेला रविवार को अपने उत्कर्ष की ओर बढ़ गया। रविवार अपराह्न तक कुल दो करोड़ 46 लाख 96 हजार कांवड़ियों ने गंगाजल भर कर तीर्थ नगरी से अपने गंतव्य को प्रस्थान कर चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डोभाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने अनुमान व्यक्त किया कि मेला नियंत्रण केंद्र से प्राप्त यह आंकड़े अगले दो दिनों में चार करोड़ की सीमा पार कर लेंगे। उधर कांवड़ियों की भारी भीड़ के द्दष्टिगत मेला क्षेत्र में प्रशासन ने सभी तरह के पास रद्द कर दिए हैं। जिससे मेला क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी लोग आज खासे परेशान हुए।