हल्द्वानीः बैली ब्रिज का प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ,लोगों को आवाजाही में मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 02:44 PM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाइवे 41 से जुड़ी बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पीडब्ल्यूडी (PWD) ने निहाल नाले के डाउनस्ट्रीम और सड़क के समानान्तर अस्थाई डाइवर्जन का कार्य पूर्ण कर लिया है। इसमें बडे़ वाहनों, बस, डम्पर और कार आदि के वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। वहीं इससे लोगों आवाजाही में काफी राहत मिलने वाली है।

पीडब्ल्यूडी (PWD) के अधिशासी अभियंता ने बताया कि निहाल पुलिया पर 100 फीट का बैली ब्रिज का प्रथम चरण का कार्य प्रारम्भ करवा दिया गया है। साथ ही अगले 15 दिनों के भीतर कार्य पूरा कर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू कर दिया जाएगा। फ़िलहाल रामनगर की ओर से आने वाले वाहन चकलुवा मार्ग से समानान्तर अस्थाई तौर पर डाइवर्जन होते हुए हल्द्वानी को प्रस्थान करेंगे। 

वहीं हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहन शीशम गेट से ग्राम विदरापुर-रामपुर ग्रामीण होते हुए चकलुवा ब्रिज पर आएंगे एवं कालाढूगी की ओर प्रस्थान करेंगे। बता दें की इस सड़क का एक बड़ा हिस्सा भारी बारिश की भेंट चढ़ गया था, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News