हल्द्वानीः सेना में भर्ती होने आए युवाओं ने जमकर किया हंगामा, सड़क पर लगा लंबा जाम; पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 02:29 PM (IST)

हल्द्वानी : पिथौरागढ़ में चल रही प्रादेशिक सेना की भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश से सैकड़ों युवाओं की भीड़ हल्द्वानी पहुंची है। इस दौरान पिथौरागढ़ के लिए बसों की पर्याप्त संख्या न होने के बाद युवाओं ने हल्द्वानी में जमकर हंगामा किया। इसी के साथ ही युवाओं ने हल्द्वानी तिकोनिया में सड़क पर जाम लगाने का प्रयास भी किया। ऐसे में पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए युवाओं की भीड़ को तितर बितर किया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में होने वाली सेना भर्ती के लिए हल्द्वानी में अचानक युवाओं की भीड़ पहुंच गई। इस दौरान हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाने के लिए युवाओं को बसें नहीं मिलने पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। वहीं,मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा। इसके चलते पुलिस द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह ने मोर्चा संभाला और युवाओं को शांत कराया। बताया गया कि युवाओं के लिए रोडवेज और केमू की 40 बसों का इंतजाम कर उन्हें पिथौरागढ़ रवाना किया गया। 

बता दें कि पिथौरागढ़ में 12 नवंबर से प्रादेशिक सेवा की यूनिट की भर्ती चल रही है। जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के युवाओं की भर्ती हो रही है। जिसकी वजह से हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जाने के लिए युवाओं की भीड़ हल्द्वानी में उमड़ रही है। ऐसे में बसों की पर्याप्त संख्या न होने को लेकर आक्रोशित छात्रों को संभालने में प्रशासन के हाथ पांव फूल चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News