गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगाकर चाय बेच रहा था गुलफाम, ग्राहकों ने जमकर किया हंगामा;मचा बवाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 12:07 PM (IST)

रूड़कीः रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन बॉर्डर पर गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगाकर गुलफाम नाम का एक युवक चाय और अन्य सामान बेच रहा था। बताया गया कि युवक अपनी पहचान छुपाकर दुकान चला रहा था। इसकी सूचना पर लोगों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद गुलफाम मौके से फरार हो गया है। लेकिन, गुप्ता चाट भंडार के स्वामी अशोक गुप्ता को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला नारसन बॉर्डर पर स्थित गुप्ता चाट भंडार का है। जहां, गुप्ता चाट भंडार के बराबर में एक अन्य दुकान पर भी गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगा था। इन दोनों दुकानों के स्वामी गुप्ता चाट भंडार के अनिल गुप्ता और अशोक गुप्ता नाम के दो भाई है। यहां पर कुछ ग्राहकों के द्वारा गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगी हुई एक दुकान से कुछ सामान लिया गया। जिसके बाद सामान के पैसे देने के लिए बारकोड स्कैन किया गया तो गुलफाम का नाम सामने आया है।

मौके पर ग्राहकों ने हंगामा किया है। उनका कहना है कि पहचान छुपाकर उन्हें धोखा दिया गया है। वहीं, हंगामा बढ़ने पर गुलफाम तो मौके से फरार हो गया है। लेकिन, मामला गंभीर होता चला गया। लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत करवाया। साथ ही गुप्ता चाट भंडार के स्वामी अशोक गुप्ता को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News