Uttarakhand News: तीर्थाटन योजना के तहत 27 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ के लिए किया गया रवाना

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 04:23 PM (IST)

अल्मोड़ा/नैनीतालः उत्तराखंड सरकार की पंडित दीन दयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत अल्मोड़ा से वरिष्ठ नागरिकों का एक जत्था शुक्रवार को बदरीनाथ के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे को अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने झंडी दिखाई। 

18 सितंबर को अल्मोड़ा लौटेंगे तीर्थयात्री 
पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस योजना में इस दौरान तीर्थयात्रियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने बताया कि योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को समय-समय पर निशुल्क तीर्थ यात्रा कराई जाती है। इस क्रम में शुक्रवार को  27 तीर्थ यात्रियों को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना किया गया है। चार दिन के तीर्थाटन के बाद सभी तीर्थयात्री 18 सितंबर को अल्मोड़ा लौटेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News