देहरादून में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही ! महिला की डिलीवरी के वक्त किया ये बड़ा कांड, हुई दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 03:15 PM (IST)
देहरादून: राजधानी देहरादून के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान डॉक्टरों की कथित लापरवाही से पेट में पट्टी छूटने से हुए संक्रमण से महिला की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय ज्योति पाल ने इस साल जनवरी में यहां के आई एंड मदर केयर सेंटर में सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए एक पुत्र को जन्म दिया था । आरोप है कि डॉक्टरों ने उसके पेट में पट्टी छोड़ दी और ऊपर से टांके लगा दिए । कुछ दिनों बाद ज्योति के पेट में दर्द होने लगा। जिसके बाद उसे उसी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन, चिकित्सक उसका कोई कारण नहीं बता सके।
हाल में उसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे एक अन्य अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके पेट में पट्टी होने तथा उसके कारण पेट में गंभीर संक्रमण फैलने का पता चला । वहीं, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने यहां बताया कि देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति गठित की गई है। जो मामले की जांच कर जल्द अपनी रिपोर्ट देगी । जांच समिति का गठन महिला के पति प्रज्वल पाल द्वारा दी गई शिकायत पर किया गया है।
