हल्द्वानी में कोचिंग सेंटरों पर सरकार की कार्रवाई, दिल्ली में हुई घटना के बाद जागा प्रशासन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 02:56 PM (IST)
हल्द्वानीः दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुई घटना के बाद हल्द्वानी में भी अब कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। दरअसल, संयुक्त सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में विभिन्न कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
साई कॉम्प्लेक्स स्थित कालाढूंगी रोड मुखानी हल्द्वानी में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया। इन कोचिंग सेंटरों के प्रबंधकों के द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्मित भवन के सम्बन्ध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए। वहीं इन कोचिंग सेंटर में पार्किंग के सम्बन्ध में कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है।
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कोचिंग सेंटरों के स्वामियों के द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं, उनके अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। जिस कारण संबंधितों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फायर ब्रिगेड को भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।