अच्छी खबरः 30 नवंबर तक चलेगी हरिद्वार-साबरमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 03:56 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। आज यानी 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हरिद्वार-साबरमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का आयोजन किया गया है। ऐसे में रेल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार संख्या नंबर 09425-26 हरिद्वार - साबरमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक चलेगी। इस दौरान ट्रेन दोनों ओर से 14-14 फेरे लगाएगी। इसके चलते त्योहारों के दिनों में रेल यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।
हरिद्वार-साबरमती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की समय सारणी यहां देखें
- साबरमती रेलवे स्टेशन से ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सुबह 8ः50 पर होगी रवाना
- अगले दिन सुबह 5ः30 पर हरिद्वार पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन प्रत्येक बृहस्पतिवार और रविवार को रात 9ः40 पर होगी रवाना
- अगले दिन रात 9ः30 पर साबरमती पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
30 नवंबर तक संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार, रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, गांधीनगर आदी कई रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।