वित्त मंत्री ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया यह Budget

punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 03:57 PM (IST)

 

भराड़ीसैणः उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन विधानसभा (विस) भवन भराड़ीसैंण में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने के बाद संवाददाताओं से वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह बजट वर्ष 2025 को ध्यान में रखकर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सदन के भीतर प्रस्तुत 77 हजार 407 करोड़ का यह 2023-24 का बजट राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें उद्यान विभाग के लिए 815 करोड़, उद्योग विभाग में 461 करोड़ , पर्यटन विभाग में 302 करोड़, शिक्षा व युवा कल्याण विभाग में 10469 करोड़, कृषि विभाग के लिए 1294 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 4217.87 करोड़ का बजट रखा गया है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इसके अतिरिक्त, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 2850 करोड़, विकेंद्रीकृत विकास के अंतर्गत जिला योजना में 925 करोड़, लोक निर्माण विभाग के लिए 2791 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 1251 करोड़ का मद रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में जोशीमठ व अन्य स्थानों में भू-धंसाव व अन्य के अंतर्गत राहत कार्य के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बजट में जी-20 समिट के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान है। साथ ही राज्य के विभिन्न विभागों में स्थापना कार्य के लिए तेरह सौ करोड़, जबकि अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान के लिए दो सौ पंद्रह करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस दौरान, उपस्थित अन्य मंत्री और विधायको ने वित्त मंत्री को मिठाई खिलाकर बधाई दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News