प्रसिद्ध गायक व इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप सड़क हादसे में घायल, खड़े केंटर में घुसी कार; वाहन के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:23 PM (IST)

Uttarakhand: प्रसिद्ध गायक और इंडियन आइडल 12 के विजेता रहे पवनदीप सोमवार को यहां एक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गजरौला क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने ख़राब हालत में खड़े केंटर में पवनदीप की एमजी हेक्टर कार जा घुसी। इस हादसे में पवनदीप के अलावा कार चालक समेत तीन लोग घायल हुए हैं।        

पुलिस के मुताबिक दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर दिल्ली की दिशा में फ्लाईओवर उतरने के दौरान अवैध टैक्सी स्टैंड पर डग्गामार वाहन सवारियों के इंतजार में खड़े रहते हैं। जिससे यहां आएदिन सड़क हादसे की घटनाएं होती रहती हैं। इसी बीच सोमवार तड़के लगभग तीन बजे पवनदीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी दोनों टांगों में फ्रेक्चर के अलावा सिर पर भी गंभीर चोट आई है। चिकित्सकों ने तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। जहां पवनदीप को गहन चिकित्सा निगरानी के तहत आईसीयू में रखा गया है।

सूत्रों ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 स्थित मंडी धनौरा पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आफिस के सामने मुरादाबाद से दिल्ली की दिशा में जाने वाली एमजी हेक्टर लग्जरी कार सीओ कार्यालय के समक्ष हाईवे किनारे गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। जिससे कार में सवार प्रसिद्ध गायक तथा सोनी टीवी शो इंडियन आइडल-12 के विजेता पवन दीप गंभीर रुप से घायल हो गए। कार चालक राहुल सिंह तथा अन्य साथी अजय मेहरा भी घायल हुए हैं।        

हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। उन्होने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत क्षेत्र निवासी सुरेश राजन के बेटे पवनदीप के प्रशंसकों की खासी भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। परिजनों के पहुंचने पर पवनदीप समेत तीनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को परिजन अपने साथ दिल्ली - नोएडा ले गए हैं। मामले में तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News