VIDEO: जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 04:17 PM (IST)

 

बागेश्वरः उत्तराखंड के बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में जिला पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित हुई, जिसमे कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में जिला योजना के लिए 52.27 करोड़ का अनुमानित बजट पारित किया गया। इसके अलावा राज्य वित्त के तहत 9.01 करोड़ और 15वें वित्त के तहत 2.98 करोड़ की कार्ययोजना को भी मंजूरी दी गई। साथ ही संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ाए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में सदस्यों की ओर से संविदा कर्मचारियों के वेतन को नियमित कर्मचारियों के वेतनमान के बराबर वेतन दिए जाने को भी सदस्यों ने मंजूरी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News