उत्तराखंड में गंगा नदी में डूबा इंजीनियर... अब तक नहीं मिला, दिवाली पर परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 08:42 AM (IST)

देहरादून: दिल्ली से दोस्तों संग उत्तराखंड घूमने आए साफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का सोमवार को भी कोई पता नहीं चल सका। ऋषिकेश में गंगा की तेज धारा में बहने के बाद लापता इंजिनियर की तलाश में एसडीआरएफ और जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान लगातार जारी है। गत सोलह अक्टूबर को गंगा में डूबने के बाद से वह लापता हैं। 

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर के मूल निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोनी की तलाश के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी दूरभाष पर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चर्चा कर सोनी की तलाश के लिए आग्रह किया है। एसडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीते 16 अक्टूबर को रात्रि लगभग 10:00 बजे निर्माणाधीन बजरंग सेतु से एक व्यक्ति हेमंत सोनी (31) निवासी कटवारिया सराय,नई दिल्ली, मूल निवासी मध्य प्रदेश का पांव फिसल जाने के कारण गंगा नदी में गिरने की सूचना थाना लक्ष्मण झूला को प्राप्त हुई। 

इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मैनुअल और राफ्ट की सहायता से लगातार लक्ष्मण झूला पुल से बैराज तक सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया। उन्होंने बताया कि लापता व्यक्ति की तलाश को थाना स्तर पर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो गंगा नदी के विभिन्न हिस्सों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। दूसरी ओर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री से अपने प्रदेश के युवक की तलाश और एनडीआरएफ तथा अन्य बचाव दलों द्वारा तत्परता से आवश्यक कार्रवाई के संबंध में व्यक्तिगत रूप से दूरभाष पर आग्रह किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News