हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 अपराधी गोली लगने से घायल
punjabkesari.in Thursday, Oct 24, 2024 - 12:01 PM (IST)
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस दौरान 1 बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया है। वहीं, अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए। इसी बीच पुलिस ने घायल अपराधी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीती देर शाम हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा रोके जाने पर दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लग गई। वहीं इस मुठभेड़ के बीच घायल बदमाश नीतीश को जिला अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जबकि तीन अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी है कि इस दौरान मुठभेड़ में घायल बदमाश ने तीन दिन पहले रुड़की कोतवाली क्षेत्र में एक खनन कारोबारी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि आरोपी वर्ष 2022 में यूपी के बुलंदशहर में डकैती के मामले में भी जेल जा चुका है। इसके अतिरिक्त पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।