पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़, अपराधी के पैर में गोली लगने से घायल...20 किलो मांस बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 01:04 PM (IST)
उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। वहीं, इस मुठभेड़ के दौरान गौ-तस्कर के पैर में गोली लगी है। इसके चलते पुलिस ने घायल अपराधी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। इस दौरान पुलिस ने अपराधी के पास से 20 किलो गौ-मांस बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार की सुबह को पुलिस को सूचना मिली थी कि किच्छा में एक व्यक्ति गौ-तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है। वहीं, इस मामले की सूचना पर पुलिस कुरैशी मोहल्ले में पहुंच गई। जहां उन्होंने मोटर साइकिल के पीछे कट्टा बांधकर ले जा रहे व्यक्ति को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को देखते ही व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। इसी बीच पुलिस और गौ-तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तस्कर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल आरोपी को हिरासत में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बता दें कि इस मामले में आरोपी की पहचान तस्लीम (48वर्ष) पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला के रूप में हुई है। इससे पूर्व भी आरोपी तस्लीम के खिलाफ थाना पुलभट्टा और थाना किच्छा में गौ-तस्कर के मुक़दमे दर्ज हैं।