हरिद्वार के नेशनल हाईवे पर आ धमका हाथी, ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:41 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में नेशनल हाईवे पर एक बार फिर से हाथी दिखने से हड़कंप मच गया। दरअसल, बीते मंगलवार की रात को ग्राम बढ़ेडी राजपूतान के मुख्य रास्ते से होते हुए हाथी नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। गनीमत रहा कि इस दौरान हाईवे पर लोगों की भीड़ न होने के कारण जनहानि नहीं हुई। वहीं, नेशनल हाईवे पर हाथी के आने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते मंगलवार को जंगली हाथी ग्राम बढ़ेडी राजपूतान और नेशनल हाईवे पर पहुंच गया। वहीं, हाईवे पर कुछ देर चहलकदमी करने के बाद हाथी जंगल की ओर वापस चला गया। इस दौरान रात का समय होने के चलते हाईवे पर आवाजाही कम थी। ऐसे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। लेकिन इस दौरान हाइवे पर हाथी को देखकर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, हाथी थोड़ी ही देर में हाईवे को पार कर जंगल की और चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आबादी वाले क्षेत्र में हाथी के आने की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।

बता दें कि हरिद्वार के आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। इस तरह वन्य जीवों की धमक से जहां लोगों में डर का माहौल है। ऐसे में वन विभाग और प्रशासन के लिए भी यह एक चिंता का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News