Roorkee news: पिरान कलियर में बिजली चोरी का भंडाफोड़, दो दर्जन लोगों पर कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 06:02 PM (IST)

Roorkee news:  रुड़की के पिरान कलियर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालों पर अब नकेल कसनी शुरू हो गई है... विद्युत विभाग और देहरादून से पहुँची विजिलेंस की संयुक्त टीम ने यहां ताबड़तोड़ छापेमारी कर तकरीबन दो दर्जन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की है, अचानक हुई इस कार्रवाई से चोरी करने वाले विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
 

दरअसल, पिरान कलियर और महमूदपुर गांव में लंबे समय से विभाग को बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद विजिलेंस और विद्युत निगम की टीम ने क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की...टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, तो कई घरों और दुकानों में ग़ैरकानूनी तारों के ज़रिए सीधे लाइन से सप्लाई ली जा रही थी। टीम ने मौके पर मीटर चेक किए,केबल काटे और बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी.. विजिलेंस के सहायक अभियंता धनंजय सिंह ने बताया कि नगर पंचायत पिरान कलियर और महमूदपुर में छापेमारी की गई है। करीब दो दर्जन लोगों द्वारा सीधे एलटी लाइन से अवैध कनेक्शन लिए गए पाए गए हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बिजली चोरी न सिर्फ आर्थिक नुकसान करती है, बल्कि इससे पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित होती है। विद्युत विभाग ने चेताया है कि ऐसी छापेमारी भविष्य में नियमित रूप से होती रहेंगी और चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोग भी विभाग की इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की कार्रवाई से भविष्य में बिजली चोरी पर रोक लगेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News