उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कहां डोली धरती

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 07:39 AM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले में सोमवार शाम भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय प्रशासन के अनुसार, शाम लगभग पौने सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रशासन ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई और भूकंप का केंद्र चमोली जिले में धरातल से पांच किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का आकलन राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) द्वारा किया गया है।

चमोली के जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि स्थिति पर सतत निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी ने बताया कि लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News