उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग; जानिए कहां डोली धरती
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:55 AM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग घरों से बाहर निकले। गनीमत यह रही है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी शार्दुल गुसाई ने बताया कि मंगलवार शाम समय 19:30:10 बजे पर भूकंप दर्ज किया गया है। जिसका एपिसेंटर उत्तराखंड-हिमाचल सीमा पर मोरी ब्लॉक के निकट प्राप्त हुई है। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 तीव्रता थी, जबकि गहराई 5 किलोमीटर नीचे पाई गई।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्थिति की निरंतर निगरानी की जा रही है। अब तक किसी प्रकार की हानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
