हल्द्वानी में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा युवक, पैर फिसलने के कारण हुआ हादसा
punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 03:19 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हो गया। इसमें मूर्ति विसर्जन करते समय एक व्यक्ति पैर फिसलने से गौला नदी में बह गया। वहीं मौके पर मौजूद जल पुलिस ने तत्परता दिखाई और व्यक्ति को डूबने से बचाया।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में गणेश मूर्ति विसर्जन करने आए एक युवक का अचानक पैर फिसलने से वह गौला नदी में डूब गया। वहीं मौके पर तैनात जल पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक की जान बचाई।दरअसल,पहाड़ों में हो रही बारिश से गौला नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही मूर्ति विसर्जन करने आए श्रद्धालुओं को विशेष तौर पर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
वहीं प्रशासन ने ऐसी स्थिती में लोगों की सुरक्षा के लिए जल पुलिस को 24 घंटे गौला बैराज़ पर तैनात कर दिया है।