शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 10:51 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने होली के मौके पर शराब के नशे में अपने सगे छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रेखा यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि होली के दिन शराब के नशे में बेरीनाग के नागर बटेगरी गांव में बड़े भाई बालम सिंह ने अपने छोटे भाई नरेन्द्र की चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। मृतक के चचेरे ससुर खुशाल सिंह कपकोटी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मौके पर जाकर साक्ष्य जुटाए और आरोपी को सप्तेश्वर मसान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी एनसीआर में निजी कंपनी में काम करता है और अपने बच्चों के साथ होली मनाने के लिए अपने गांव आया था।

वहीं,होली के दिन शराब के नशे में उसके अपने छोटे भाई नरेन्द्र सिंह से विवाद हो गया और उसने आवेश में आकर उसके सीने में चाकू से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News