अल्मोड़ा में मनाया गया दिव्यांग दिवस, जरूरतमंदों को व्हीलचेयर समेत सहायक उपकरण बांटे गए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:47 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ दिव्यांग दिवस मनाया गया। वहीं, इस अवसर पर जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर समेत अन्य सहायक उपकरण बांटे गए।

प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते मंगलवार को समाज कल्याण विभाग की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस पर अल्मोड़ा के लेप्रोसी मिशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं, इस कार्यक्रम में कई दिव्यांगजन मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिवेश शाशनी की मौजूदगी में कई जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर समेत अन्य सहायक उपकरण बांटे गए। इसके अलावा मौके पर मौजूद डॉक्टरों की टीम द्वारा कई दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनाए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, बल्कि एक चुनौती है। उन्होंने कार्यक्रम में दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही सरकारी व सामाजिक योजनाओं की जानकारी दी।

वहीं, आगे आराधना त्रिपाठी ने कहा कि इस दिवस पर कई संघों में से दिव्यांगजनों को आमंत्रित किया गया। इस दिवस को मनाने के उद्देश्य पर उन्होंने कहा कि यदि किसी भी दिव्यांग को कोई समस्या है, तो वह हमें बता सकते हैं। ताकि उनकी किसी भी तरह की परेशानी का समाधान विभाग की ओर से किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News